Advertisment

VIDEO : 1 ओवर में बने 41 रन, 2 में चेज हो गए 61 रन, इस क्रिकेट मैच ने तो हिलाकर रख दिया

अगर आपसे पूछा जाए कि एक ओवर में अधिक से अधिक कितने रन बन सकते हैं, तो जाहिर तौर पर आपका जवाब 36 होगा... लेकिन यहां तो एक ओवर में 41 रन बन गए हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
CRICKET MATCH

unique cricket record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

क्रिकेट के खेल में कब, क्या हो जाए अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. जब भी कोई मैच होता है, तो उसमें रिकॉर्ड्स बनते-टूटते तो आपने देखा होगा. लेकिन, अब एक क्रिकेट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया. जी हां, क्रिकेट मैच में 1 ओवर में 41 रन बने और इससे भी बड़ी बात ये रही कि आखिरी के 2 ओवर में ही चेजिंग टीम ने गेम का रुख पलटकर असंभव दिख रही जीत को संभव बनाया और कमाल की जीत अपने नाम की. 

जब एक ओवर में बने रिकॉर्डतोड़ रन

अगर आपसे पूछा जाए कि एक ओवर में कितने रन बन सकते हैं, तो जाहिर तौर पर आपका जवाब होगा कि यदि बल्लेबाज हर गेंद पर 6-6 रन भी बनाता है, तो कुल 36 रन बन सकते हैं. लेकिन, यूरोपियन क्रिकेट टी10 टूर्नामेंट में तो कुछ अलग ही देखने को मिला, जब एक ही ओवर में ऑस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने एक ओवर में 41 रन जड़ दिए. 

मैच की बात करें, तो इस मैच में रोमानिया की टीम ने 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/2 रन का स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और 8 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि रोमानिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी. लेकिन फिर मैच के 9वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बटोरे. फिर आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए और एक गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया. ये मैच किसी थ्रिलर मूवी की तरह रहा, जिसके क्लाइमैक्स ने हर किसी को रोमांचित कर दिया. 

बता दें, रोमानिया की तरफ से विकेटकीपर Ariyan Mohammed ने मैच पलटने का काम किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 266.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की तूफानी पारी खेली. ये कोई इंटरनेशनल मैच नहीं था. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो वनडे में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हर्षल गिब्स और जसकरन मल्होत्रा के नाम है, दोनों ही बल्लेबाजों ने 36 रन बनाए हैं. वहीं, T20I क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक 36 रन बनाने का कारनामा युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड ने किया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!

Source : Sports Desk

unique cricket records Cricket Match Unbelievable Austria vs Romania Austria Cricket Team Romania Cricket Team Austria Team ECI T10 Romania क्रिकेट असंभव मैच
Advertisment
Advertisment
Advertisment