Advertisment

वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

भारत और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टी-20, टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

खलील अहमद (Facebook)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टी-20, टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. तीन अगस्त से शुरू हो रहे विंडीज दौरे के लिए एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया. इसमें 6 नाम ऐसे हैं जो अभी वेस्‍टइंडीज में भारत-ए की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें मनीष पांडे (Manish Pandey, नवदीप सैनी (Navdeep Saini, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. एक और प्‍लेयर जो वेस्‍टइंडीज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है लेकिन उसे चुना नहीं गया.

मनीष पांडे (Manish Pandey)

टीम इंडिया के लिए 23 वनडे मैच खेल चुके मनीष पांडे इस समय इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं और तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शतक जड़कर मनीष पांडे ने चयनकर्ताओं के सामने अपना दावा ठोक दिया था. 

यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन की वापसी, BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिले मौका

मनीष पांडे ने इस साल आईपीएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 43.00 की औसत से 344 रन बनाए और इस दौरान 3 अर्द्धशतक भी लगाए. ऐसे में अगर वो वेस्टइंडीज ए के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से उन्होंने टीम में जगह बनाई.

नवदीप सैनी (Navdeep Saini)

आईपीएल 2019 के सीजन में अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नवदीप सैनी भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिल गई है. नवदीप सैनी ने पहले आईपीएल में और फिर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया.

यह भी पढ़ेंः शायद अब टीम में न दिखें एमएस धोनी, संन्यास पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

सैनी ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भी अपनी तेज रफ्तार का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 6 विकेट चटकाए, जिसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल है. पिछले कुछ समय से नवदीप ने लिस्ट-ए में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिस कारण अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. सैनी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक खेले गए 39 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

आईपीएल में काफी समय से मुंबई इंडियंस के मुख्य सदस्य के रूप में खेल रहे क्रुणाल पांड्या को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में मौका मिल गया है. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ क्रुणाल पांड्या को तीसरे मैच में मौका दिया गया और उन्होंने उस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और 25 रन देकर 5 विकेट लेकर चयन को लेकर अपना दावा पेश कर दिया था.

क्रुणाल ने आईपीएल 2019 में मुंबई के लिए भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा. क्रुणाल ने आईपीएल के 16 मैचों में 12 विकेट चटकाने के अलावा 183 रनों का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया.

खलील अहमद (Khaleel Ahmed)

विश्व कप में भारतीय टीम के रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल खलील अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे में मौका मिला है. खलील अहमद ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो मुकाबलों में 4 विकेट चटकाए हैं और अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर गौर किया जाए, तो वो शानदार लय में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सिर्फ 3 सेकेंड में रेलवे स्‍टेशन से बच्‍चा चोरी, देखें इस चोरनी को कैसे मां के कलेजे से चिपके मासूम को उठा ले गई

आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए खलील ने 9 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे और वो आईपीएल 2019 के छठे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इसके अलावा वो लिस्ट ए क्रिकेट में भी 30 मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं. 

अय्यर का प्रदर्शन लाजवाब

नॉर्थ साउंड में खेले गए तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने 69 गेंदों में चार चौके लगाकर 47 रन बनाए. वो अपने अर्धशतक से मात्र तीन रन दूर रह गए जिन्हें रखीम कार्नवाल ने रोवमैन पावेल के हाथों कैच कराया. श्रेयस ने शुभमन के साथ 109 रन की साझेदारी की.

सलामी बल्लेबाज शुभमन का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार दूसरा अर्धशतक है. टॉस जीतने के बाद भारत ए टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन तीसरे ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह शून्य पर आउट हो गए. हालांकि ओपनर शुभमन और श्रेयस ने फिर टीम को संभाला और दो विकेट पर 122 रन तक ले गए. इस साझेदारी पर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कार्नवॉल ने 27वें ओवर में ब्रेक लगाया. पांडे और गिल ने फिर 110 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को 250 के स्कोर तक पहुंचाया.

शुभमन गिल (Shubhman Gill) को नहीं मिला भाग्‍य का साथ

भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखे जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 3 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर यह साबित कर दिया है कि वह बड़े मंच पर अपने खेल का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. शुभमन गिल ने अंडर 19 विश्व कप के दौरान 104.50 की औसत से 418 रन बनाकर आसाधारण प्रदर्शन किया. विश्व कप से पहले गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका दिया गया, जहां उन्होंने विराट कोहली की जगह ली. हालांकि, कीवी टीम के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला और वो दो मैचों में केवल एक रन ही बना सके हालांकि, उनकी प्रतिभा के बारे में कोई संदेह नहीं है. लेकिन वेस्बी‍टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में गिल को जगह नहीं मिलना वाकई निराश करता है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज- मैच शेड्यूल

पहला टी-20: 3 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

दूसरा टी-20: 4 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

तीसरा टी-20: 6 अगस्त 2019, रात 8:00, गुयाना

पहला वनडे: 8 अगस्त 2019, शाम 7:00, गुयाना

दूसरा वनडे: 11 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे: 14 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

पहला टेस्ट: 22-26 अगस्त, शाम 7:00, एंटिगुआ

दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, रात 8:00, जमैका

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Virat Kohli icc-test-championship Ind Vs Wi India vs West Indies India Tour Of West Indies IND vs WI Test series India vs West Indies t20 match Team India Test Squad For Windies Tour West Indies vs India 2019 india squad for west indies tour 2019
Advertisment
Advertisment