टेस्ट क्रिकेट को दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉर्मेट माना जाता है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी आए. इस क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है. क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र में तिहरा शतक लगा कर इतिहास रचा है. आज हम क्रिकेट जगत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया.
1. ब्रायन लारा
साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स में खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में ब्रायन लारा ने तिहरा शतक लगाया था. लारा ने 375 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 593 रन बनाए थे. तब ब्रायन लारा की उम्र महज 24 साल 349 दिन थी.
2. हनीफ मोहम्मद
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रह चुके हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 337 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 579 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने को दिया था. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में हनीफ मोहम्मद की 337 रनों की बदौलत 657-8 रन बनाने में कामयाब हुई थी. इस वक्त हनीफ मोहम्मद 23 साल 27 दिन के थे.
3. लियोनार्ड हटन
साल 1938 में लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट के पहली पारी में इंग्लैंड के महान बल्लेबाज लियोनार्ड गटन ने 364 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस वक्त उनकी उम्र 22 साल 28 दिन थी.
4. डोनाल्ड ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 334 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल और 318 दिन की थी.
5. गैरी सोबर्स
साल 1958 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गौरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में 365 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल और 213 दिन की थी.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नंबर 2 पर ये प्लेयर्स बन सकते हैं विराट का विकल्प!