Advertisment

Cricketer Dies : क्रिकेट मैदान पर बड़ा हादसा, कान पर गेंद लगने से मौके पर हुई क्रिकेटर की मौत

Mumbai Cricketer Dies : मुंबई में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान 52 साल के व्यवसायी की मौत हो गई. जयेश सावला नाम के इस शख्स को सिर पर गेंद लगी थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
कान पर गेंद लगने से मौके पर हुई क्रिकेटर की मौत

कान पर गेंद लगने से मौके पर हुई क्रिकेटर की मौत( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Accident In Cricket Match : मुंबई में मैच खेलने के दौरान एक 52 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. जिनकी मौत हुई है उनका नाम जयेश सावला हैं. वह मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे थे तभी एक गेंद पीछे से आकर उनके नाम पर लगी. हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि उन्हें जो गेंद लगी वह उसी मैदान में खेले जा रहे दूसरे मैच से आई थी. यानी हादसा एक समय पर मैदान में दो मैच खेले जाने के कारण हुआ. मुंबई के मातुंगा के दादकर मैदान पर सोमवार की दोपहर एक साथ दो मैच चल रहे थे. दोनों मैच एक ही टी20 टूर्नामेंट के थे. 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट का नाम कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप है.

वैसे तो दादकर मैदान पर हमेशा ही एक साथ कई मैच खेले जाते रहे हैं और इसके कारण पहले भी खिलाड़ियों के चोटिल होने की कई रिपोर्ट सामने आती रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐसे हादसे में किसी की मौत हुई हो. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA : भारत बनाम साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट पर ICC का बड़ा एक्शन, रोहित के बयान पर हुआ था बवाल

मौके पर ही हो गई थी 52 वर्षीय शख्स की मौत

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जयेश को पीछे से गेंद लगी और वह वहीं गिर पड़े. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया. लायन ताराचंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जयेश सावला को शाम करीब 5 बजे मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO : 'मैं भगवान राम और हनुमान भक्त हूं', अफ्रीकी स्पिनर का बयान जीत रहा फैंस का दिल

व्यवसायी थे जयेश

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है. शव परीक्षण हो चुका है और पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि इस हादसे में किसी तरह की साजिश या गड़बड़ी की कोई संभावना नजर नहीं आई है. बता दें कि जयेश सावला एक व्यवसायी थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar : 'रोहित इम्पॉसिबल बात कर रहे...' पिच की किचकिच पर ये क्या बोल गए गावस्कर

sports hindi news cricket hindi news mumbai Cricket Incident Cricketer Dies Cricketer Dies in Mumbai 52 year old businessman Incident in cricket match क्रिकेट हादसा क्रिकेटर की मौत मुंबई में व्यवसायी की मौत
Advertisment
Advertisment