/newsnation/media/media_files/2025/09/12/6-indian-players-will-play-first-time-against-pakistan-in-t20i-cricket-ind-vs-pak-2025-09-12-21-05-12.jpg)
6 indian players will play first time against pakistan in t20i cricket IND vs PAK Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर हर कोई टकटकी लगाए बैठा है. भारतीय खेमा बेहद मजबूत है और उन्होंने पहले मैच में यूएई पर एक बड़ी जीत भी दर्ज की. वैसे तो टीम इंडिया के पास भरपूर अनुभव है, लेकिन स्क्वाड में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कोई भी मैच नहीं खेला है.
5 खिलाड़ियों के पास नहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अनुभव
एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने और उन्हें हराने का भरपूर अनुभव है.
मगर, क्या आपको मालूम है कि स्क्वाड में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है. इस लिस्ट में युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा, फिनिशर रिंकू सिंह और विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा शामिल हैं.
भारत का पलड़ा है भारी
पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. अगर आप आंकड़ों पर गौर करें, तो अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैचों में पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं और 6 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं, 3 मैच बिना रिजल्ट के रहे हैं. टी-20 फॉर्मेट में अब तक 2 बार ही एशिया कप का आयोजन हुआ है, जिसमें 3 बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ. इस दौरान भारत ने 2 मैच जीते और 1 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की.
ऐसी है भारतीय टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह