6ixty Cricket : एक तरह भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज का आगाज कर रही है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिेकेट के नये फॉर्मेट पर चर्चा बढ़ती जा रही है. ये नया फॉर्मेट दिखाई देगा सीपीएल (CPL) यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में. यह आयोजन 24 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा. इस आयोजन में सबसे बड़ी बात है कि क्रिकेट का पूरा फॉर्मेट बदल जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि 10-10 ओवरों का मैच होगा और पहली बार एक ही टूर्नामेंट में महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें खेलेंगी. इस तरह का आयोजन अभी तक क्रिकेट जगत में नहीं देखा गया है.
इसे भी पढ़ें : INDvsENG : भारत जीता तो ऐसा करने वाले इतिहास के पहले कप्तान हो जाएंगे बुमराह
इस नये फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा बढ़ती जा रही है. इसमें तमाम नियम ऐसे हैं, जो बिल्कुल नये हैं. 10 ओवरों के मैच में सिर्फ 6 ही विकेट लेने होंगे और पूरी टीम ऑल आउट हो जाएगी. इसके अलावा मैच में पहले क्रीज के एक साइड से 5 ओवर डाले जाएंगे और फिर दूसरी ओर से 5 ओवर. यही नहीं, सबसे अजब बात है की एक फ्री हीट ऐसी होगी, जो दर्शक दिलवाएंगे. फैंस के पास एप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा. मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज आउट नहीं होगा.
अगर गेंदबाजी करने वाली 45 ओवर के अंदर सभी 10 ओवर नहीं कर पाती है तो आखिरी ओवर में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा और फील्डिंग करने वाली टीम के सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान में होंगे. सीपीएल के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल होंगे. सोशल मीडिया पर इस नये फॉर्मेट में तमाम बहस चल रही है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इस नये फॉर्मेट के कुछ नियमों पर तमाम सवाल उठाए हैं. स्टीवन नाम क यूजर ने इसे बोरिंग लिखा तो वहीं, इनकॉग्निटो नामक यूजर ने लिखा कि मैंने इस तरह के क्रिकेट के बारे में कभी नहीं सुना. अब सभी की निगाहें इस टूर्नामेंट पर हैं कि यह दर्शकों को पसंद आता है या नहीं.