/newsnation/media/media_files/2025/07/26/aus-vs-wi-2025-07-26-10-00-07.jpg)
AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता Photograph: (X)
AUS vs WI Scorecard: पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के तहत वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया बीते 25 जुलाई को तीसरा मुकाबला खेलने उतरी. इस हाई स्कोरिंग मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब रही. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान विंडीज को 6 विकेटों से रौंद दिया.
कंगारू टीम ने 3.5 ओवर रहते ही मुकाबला समाप्त कर दिया. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे. पहले वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सेंचुरी लगाई.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. ब्रैंडन किंग ने 36 बॉल पर 62 रन ठोके. वहीं कप्तान शे होप ने 57 बॉल पर 102 रन जड़ दिए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 215 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23 गेंदें रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. उनके लिए टिम डेविड ने 102 रनों की जोरदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो विराट रोहित की कप्तानी में नहीं हुआ, टीम इंडिया वो गिल की अगुवाई में कर बैठी, खूब हो रही है आलोचना
दोनों टीमों की ओर से लगे तूफानी शतक
इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 102 रन बनाए. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 8 चौके व 6 छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.94 का रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काम टिम डेविड ने कर दिखाया.
विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 37 गेंदों का सामना करके 102 रन जड़ दिए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 275.67 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia chase 215 with 23 balls to spare! Tim David's 37-ball century was the difference in St Kitts #WIvAUSpic.twitter.com/5l3fv8CnHr
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 26, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत के बाद टीम का एक और अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल