India vs Australia 3rd Test in Indore: इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 109 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. कोई भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के 22 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया. भारतीय पारी के दौरान में कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 33.2 ओवरों में 109 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा 12 रन के निजी स्कोर पर मैथ्यू कुहनेमैन का शिकार हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 21 रन बनाकर चलते बने. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली. नंबर पांच पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा 4 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें: Jaspreet Bumrah के फिट होने में लगेगा वक्त, वर्ल्ड कप में भी फंस सकता है पेंच!
नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर बिना खाता खेले ही पवेलियन लौट गए. उनको मैथ्यू कुहनेमैन ने शिकार किया. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 17 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 12 रन की पारी खेली और उमेश यादव के 17 रन की बदौलत टीम इंडिया 109 रनों का स्कोर करने में सफल हुई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: शिखर धवन आईपीएल के लिए हुए तैयार, पंजाब ने कहा- साड्डा कप्तान...
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया. उन्होंने 9 ओवर की बॉलिंग की 16 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया. नाथन लियोन ने 11.2 ओवर की गेंदबाजी की 35 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. टोड मर्फी ने एक विकेट अपने नाम किया. जबकि मोहम्मद सिराज रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे.