Aakash Chopra : 'ईशान किशन की वापसी तो...', आकाश चोपड़ा ने लगाई की क्लास

Aakash Chopra : भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन की वापसी को लेकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने बताया है कि आखिर ईशान किस तरह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Aakash Chopra

Aakash Chopra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Aakash Chopra On Ishan Kishan : युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी एक विवादित मुद्दा बन चुका है. खुद राहुल द्रविड़ ने भी बयान दिया था कि ईशान जब खेलना शुरू कर देंगे, तभी उनके नाम पर विचार किया जाएगा. इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन की वापसी को लेकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने बताया है कि आखिर ईशान किस तरह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं...

आकाश चोपड़ा ने क्या-क्या कहा?

भारतीय स्टार ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था. लेकिन अब उनका टीम इंडिया में लौटना आसान नहीं होने वाला है. आकाश चोपड़ा ने द्रविड़ का सपोर्ट करते हुए कहा, "राहुल ने जो भी कहा है वो बिलकुल सही है. राहुल ने कहा कि पहले वो उपलब्ध करवाए खुद को, किसी तरह का क्रिकेट खेलें. ऐसे किसी को टीम इंडिया के लिए कैसे चुना जाए, जो क्रिकेट खेल ही नहीं रहा है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस समय पर रणजी ट्रॉफी चल रही है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो रहा है. उन्हें उसमें खेलना चाहिए. आप किसी से बात ही नहीं करेंगे, बताएंगे ही नहीं कि आप अवेलेवल हैं, तो फिर वापसी कैसे हो पॉसिबल है."

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बॉलिंग से करियर शुरू करने वाले रोहित आखिर कैसे बने थे बल्लेबाज? हादसे ने बदल दी किस्मत

Ishan Kishan के लिए द्रविड़ ने क्या कहा था?

ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पर्सनल कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद उन्हें एक पार्टी करते देखा गया, जिसे लेकर कई रिपोर्ट्स आईं कि बोर्ड उनकी इस पार्टी से खुश नहीं है. हालांकि, फिर राहुल द्रविड़ ने बयान के साथ ही सब क्लीयर कर दिया. उन्होंने कहा, "हर किसी के लिए वापसी का एक रास्ता है. हम किसी को किसी चीज के लिए मना नहीं करते हैं. ईशान ने ब्रेक मांगा और हम उसे ब्रेक देकर खुश हैं. जब भी वह तैयार हो, तो उसे क्रिकेट खेलकर वापस आना होगा. आगे उसकी मर्जी. हम उसे किसी भी चीज के लिए मजबूर नहीं कर रहे और हम उनके साथ कॉन्टैक्ट में हैं. हम जानते हैं कि ये क्या है, लेकिन उसने अभी तक खेलना शुरू नहीं किया है. ये बात तो आप सभी जानते हैं, वह शायद तैयार नहीं हैं. लेकिन अब यह उसे सोचना है कि खेलने के लिए उसे कब तैयार होना है."

Source : Sports Desk

Rahul Dravid sports news in hindi cricket news in hindi Cricket Aakash Chopra ईशान किशन न्यूज Ishan Kishan ki kaise hogi vapsi
Advertisment
Advertisment
Advertisment