भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने हाल में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना डेब्यू किया. उन्होंने अभी तक तीन टी20 मैच खेला है, लेकिन अपने खेल से प्रभावित करने में नाकाम रहे. उमरान मिल को टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की करने के लिए दमदार प्रदर्शन करना होगा. मगर क्रिकेट जगत के कुछ लोगों का मानना है कि उमरान अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के इस युवा स्टार को अभी बहुत कुछ सीखना और खुद को साबित करना बाकी है.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'उमरान मलिक में कुछ ऐसा है, जो दूसरों में नहीं है, वह तेज रफ्तार है. यह आप किसी और को नहीं सिखा सकते. आप सबकुछ सिखा सकते हैं, जैसे- लाइन और लेंथ, यॉर्कर, बाउंसर, स्लोअर. लेकिन आप रफ्तार के साथ बॉलिंग करना नहीं सिखा सकते. आप या तो तेज गेंदबाज के रूप में या एक मीडियम पेसर के रूप में जन्म लेते हैं.'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित-धवन की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम, सचिन-गांगुली की जोड़ी टॉप पर
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि उसके पास रफ्तार है. मगर मुझे इस समय ऐसा लगता है कि उमरान मलिक इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. यह समझना आसान है कि उन्हें समय चाहिए. उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. अभी वह कच्चा है.'
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के सीजन में उमरान मलिक ने अपना जलवा दिखाया था. आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे. इसके बाद उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. मगर यहां उमरान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद वह आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए. वहां उन्होंने अपना डेब्यू किया. उमरान ने अबतक तीन टी20 मैचों में दो ही विकेट चटकाए हैं.