आकाश चोपड़ा ने ढूंढ ली वजह, आखिर क्यों टी-20 में रन नहीं बना पा रहे रोहित शर्मा

Aakash Chopra on Rohit Sharma : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की उस प्रॉब्लम को ढूढ निकाला है, जिसके चलते वह टी-20 फॉर्मेट में रन नहीं बना पा रहे हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aakash Chopra on Rohit Sharma

Aakash Chopra on Rohit Sharma ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Aakash Chopra on Rohit Sharma :  'हिटमैन' रोहित शर्मा का खराब फॉर्म क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. अफगनिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट होने वाले रोहित की टी20 फॉर्म कुछ चरमराई सी नजर आई, जिसकी वजह से वो सबके निशाने पर हैं. जहां एक ओर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स हिटमैन में कमियां तलाशते दिख रहे हैं, वहीं इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित पर भरोसा जताया है. उनका कहना है कि रोहित शर्मा एक एग्रेसिव क्रिकेटर हैं और अपने नेचुरल गेम से ही उन्होने सबको प्रभावित किया है. 

'बिना सेट हुए गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहे हैं'

आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित 'अल्ट्रा एग्रेसिव' क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं जो उनके नेचुरल गेम के बिलकुल विपरीत है. बिना गेंद की मेरिट देखे, क्रीज पर बिना सेट हुए केवल बॉल को हिट करना भारी पड़ रहा है. लेकिन, आखिरी टी-20 मैच में उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक पहले दो मैच में रोहित आउट ऑफ द बॉक्स अप्रोच लगाते हुए रन ऑउट और बोल्ड हुए हैं. साथ ही साथ आकाश चोपड़ा ने ये भी कही 'रोहित शर्मा जब आक्रामक होते हैं तो उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं और उन्होनें वर्ल्ड कप में कर के भी दिखाया है'. 

भारत वर्ल्ड कप में रोहित से क्या उम्मीद करेगा 

आकाश चोपड़ा का कहना है कि, "अगर पावरप्ले में रोहित शर्मा ओपन करते हुए दिखते हैं, तो भारत चाहेगा की जिस प्रकार से उन्होंने ODI वर्ल्ड कप के शुरुआती ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, वही काम यहां भी करना पड़ेगा. शुरुआती ओवरों को भुनाना जरूरी है'. बैंगलोर में रोहित का अप्रोच देखने वाला होगा. वह सोचता है कि रोहित को खेलते रहना चाहिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए." हालांकि आईपीएल का सीजन अभी बाकी है और उनका प्रदर्शन अहम रहेगा. अगर रोहित शर्मा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनका वर्ल्ड कप का दौरा कन्फर्म हो जाएगा. 

रोहित शर्मा का T20iमें रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला तीसरा T20 इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच होने वाला है, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर में 150 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 30.82 की एवरेज और 139.09 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं अगर चिन्नास्वामी में हिटमैन के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें कुल 29 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि वह बड़ी पारी खेलकर वापसी करें.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बैंगलोर में रोहित शर्मा से नहीं बनते रन, रिकॉर्ड है बेहद डरावना

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Aakash Chopra Aakash Chopra on Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment