/newsnation/media/media_files/2025/08/01/ab-de-villiers-2025-08-01-09-03-21.jpg)
Ab de Villiers: आदमी है या सुपरमैन? एबी डिविलियर्स का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Ab de Villiers: साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. साउथ अफ्रीकी टीम ने कंगारुओं को एक रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच के दौरान एबी डिविलियर्स ने काफी चर्चाएं बटोरीं. पूर्व क्रिकेटर ने हवा में डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.
एबी डिविलियर्स ने लपका शानदार कैच
एबी डिविलियर्स ने केवल एक विस्फोटक बैटर हैं, बल्कि एक शानदार फील्डिर भी हैं. बीते 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूसीएल 2025 के सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया. डिविलियर्स ने पांचवे ओवर में क्रिस लिन का एक मुश्किल कैच पकड़ा. वेन पार्नेल की बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक ऊंचा शॉट लगाया. हालांकि गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की.
मिड ऑन पर मौजूद एबी डिविलियर्स ने पीछे की तरफ भागते हुए छलांग लगाकर बॉल को लपक लिया. लिन को पवेलियन लौटना पड़ा. वह 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे थे. साथ ही ये धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते थे. ऐसे में डिविलियर्स ने उनका कैच लेकर अपनी टीम को राहत की सांस लेने का मौका दिया. इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मैच में एबी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 6 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया.
ये भी पढ़ें: आखिरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 3 रन, फिर जो एबी डिविलियर्स ने किया, उसने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
साउथ अफ्रीका चैंपियंस फाइनल में पहुंची
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को जीत के लिए 20 ओवरों में 187 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत से एक रन दूर रह गई. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है. खिताबी मुकाबले में उनका सामना पाकिस्तान के साथ होगा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Superhuman reflexes. Alien timing. AB is built different. 🛸💫#wcl#wcl2025#abd#ABDevillierspic.twitter.com/5JbFMYeWnB
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 31, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के संकटमोचन बने करुण नायर, पहले दिन भारत ने बनाए 204/6