/newsnation/media/media_files/2025/07/19/ab-de-villiers-2025-07-19-22-54-42.jpg)
AB de Villiers Stunning catch in WCL 2025 match video viral on social media Photograph: (Social Media)
WCL 2025: वर्ल्डचैंपियंनशिपलीजेंड्स 2025 के दूसरा मुकाबला में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को बॉल-आउट (Bowl-Out) के जरिए हराया. बारिश की वजह 11-11 ओवर के खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने साउथअफ्रीका के सामने जीत के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा. साउथअफ्रीका भी इतना ही बना पाई और मैच टाई हो गया. वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबीडिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के ड्वेनस्मिथ का एक शानदार कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
AB De villiers ने पकड़ा शानदार कैच
एबी डिविलियर्स (AB de villiers) ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज चैंपियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल के साथ ड्वेनस्मिथ ओपनिंग करने उतरे. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेनस्मिथ ने शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि गेंद ज्यादा ऊपर नहीं थी और प्वाइंट में खड़े एबी डिविलियर्स से थोड़ी दूर जा रही थी, लेकिन डिविलियर्स ने शानदार ड्राई लगाते हुए कैच लपक लिया.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस का कहना है कि 41 साल के उम्र में भी डिविलियर्स पहले की तरह से फिट हैं और एक शानदार फील्डर हैं.
AB DE VILLIERS MAGIC IN THE FIELD AT THE AGE OF 41. 🐐 pic.twitter.com/puwZYg1bwZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. इसके बाद ओवर्स को घटाकर 11-11 ओवर किया गया. पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 79 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए लिंडनसिमंस (28) और चैडविकवाल्टन (27*) रन बनाए. वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका चैंपियंस भी 11 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए. जिसके बाद मुकाबला का नजीता बॉल-आउट से निकाला गया.
Bowl-Out से निकला साउथअफ्रीकाचैंपियंस-वेस्टइंडीजचैंपियंस मैच का नजीता
मैच ट्राई होने के बाद साउथअफ्रीकाचैंपियंस और वेस्टइंडीजचैंपियंस दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले विकेट को हिट करने के लिए. बॉल आउट में साउथअफ्रीका ने जीत हासिल किया. अफ्रीका के लिए जेजेस्मट्स और वेनपार्नेल ने विकेट को हिट किया. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट को हिट नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?