Abhishek Sharma Century IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी हैं. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. अभिषेक के इंटरनेशनल करियर का यह दूसरा टी20 मैच है. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 और डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा जीरो पर आउट हो गए थे. अब अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने खुलासा किया है कि आखिर अभिषेक से पहले मैच में क्या गलती हुई थी?
पिता ने बढ़ाया मनोबल
एक मीडिया इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि शून्य पर आउट होने के बाद अभिषेक काफी निराश हो गए थे. हालांकि उनका हताश होने सही भी है, क्योंकि जब डेब्यू में ही जीरो पर आउट हो जाएं तो आप अपने खेलने के तरीके पर सवाल उठाने लगते हैं. वो अपनी छक्के लगाने की आदत को कोस रहे थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि इसी काबिलियत के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. ऐसे में उन्हें अपने खेलने का स्टाइल नहीं बदलना चाहिए. इसके बाद दूसरे मैच में अभिषेक ने अपने स्टाइल में बल्लेबाजी की और शतक जड़ा.
रोहित-विराट जो नहीं कर पाए अभिषेक शर्मा ने कर दिखाया
भारत के लिए जो काम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं कर पाए वो कारनामा अभिषेक शर्मा ने किया है. अभिषेक ने अपने दूसरे ही टी20 मुकाबले में शतक लगाने का कारनामा है. उनसे पहले ये काम किसी भारतीय खिलाड़ी ने किया था.
भारत के लिए सबसे कम मैच खेलते हुए जड़ा पहला टी20 शतक
अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक लगाने के लिए सबसे कम मैच खेले. इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी पीछे छूट गए. भारत के लिए सबसे कम मैच खेलते हुए पहला टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था. उन्होंने तीसरे मुकाबले में यह कारनामा किया था. लेकिन अभिषेक ने दूसरे ही मैच में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया.
Source : Sports Desk