Advertisment

ऐसी होगी भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11, सरप्राइज पैकेज होगा ये खिलाड़ी

Emerging Asia Cup : इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में हैं. टीम अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. लीग के पहले मैच में भारत ने यूएई को 8 विकेट और दूसरे मैच में नेपाल को 9 विकेट से धूल चटाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Acc mens emerging asia cup 2023 ind vs pak playing xi

Acc mens emerging asia cup 2023 ind vs pak playing xi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Emerging Asia Cup : पिछले काफी समय से एशिया कप चर्चा का विषय बना हुआ है. सीधे शब्दों में अगर ऐसा कहा जाए कि पाकिस्तान एशिया कप को लेकर लगातार ड्रामा कर रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. खैर, पाक क्रिकेट बोर्ड भले ही टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर नौटंकी कर रहा हो, लेकिन दूसरी ओर श्रीलंका में खेला जा रहा इमर्जिंग एशिया कप अचानक से सुर्खियों में आ गया है. वजह है भारत बनाम पाकिस्तान मैच... 

दरअसल, बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबला भले ही भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच हो, लेकिन फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. 

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में हैं. टीम अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. लीग के पहले मैच में भारत ने यूएई को 8 विकेट और दूसरे मैच में नेपाल को 9 विकेट से धूल चटाई. इन दोनों जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया. अब आखिरी लीग मुकाबले में यंगिस्तान का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. 

पाक टीम भी कमाल की फॉर्म में हैं. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते. पाकिस्तान ने नेपाल को 4 विकेट और फिर यूएई को 184 रन से धूल चटाई. 

अब बात ये हैं कि भारत-पाक मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यश ढुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. युवा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय जोरदार फॉर्म में हैं. 

ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा निभाएंगे. नंबर-3 निकिन जोस और 4 पर कप्तान यश ढुल को देखा जा सकता है. इसके बाद फिनिशर और ऑलराउंडर के रोल में रियान पराग नजर आएंगे. नंबर-6 पर निशांत सिंधु और बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं. गेंदबाजों में मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी और आरएस हंगरगेकर का खेलना लगभग तय है. 

कप्तान यश ढुल ने यूएई के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जबकि नेपाल के खिलाफ साई सुदर्शन व अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़े थे. वहीं हर्षित राणा भी अब तक 6 विकेट हासिल कर चुके हैं. राणा शानदार फॉर्म में हैं, जिनके पाक टॉप ऑर्डर को सावधान रहना होगा. ये वहीं हर्षित है जो आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं.

पाकिस्तान के लिए सईम अयूब और हसीबुल्लाह खान ओपन के लिए आ सकते हैं, वहीं मिडिल ऑर्डर में तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम और ओमैर यूसुफ को मौका मिल सकता है. इसके बाद मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी को भी प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है. बता दें कि कप्तान हारिस, वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी पाक टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं.

by AKHIL GUPTA

Source : Sports Desk

yash dhull ind vs pak match mohammad haris emerging asia cup 2023 india a vs pakistan ind vs pak 19th july
Advertisment
Advertisment
Advertisment