AFG vs PAK : अफगानिस्तान के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इसी के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन, कप्तान बाबर आजम के लिए ये पहला मैच निजी तौर पर अच्छा नहीं रहा और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बाबर 16वीं बार डक पर आउट हुए और बतौर कप्तान वह 8वीं बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए.
Babar Azam का डक रिकॉर्ड शर्मनाक
अफगानिस्तान के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम बिना खाता खोले तीसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. मुजीब-उर-रहमान ने उन्हें LBW आउट किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 16वां मौका था, जब बाबर शून्य पर आउट हुए. वहीं बतौर कप्तान 8वीं बार वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं वनडे में यह उनका ओवरऑल चौथा डक था.
बतौर कप्तान वनडे में दूसरी बार बाबर आजम जीरो पर आउट हुए और इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में इसी के साथ इमरान खान, यूनिस खान और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड अच्छा नहीं बल्कि शर्मनाक है. यहां देखें बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में जीरो पर सबसे अधिक बार आउट होने वाले पाकिस्तानी कप्तानों की लिस्ट :-
वसीम अकरम- 8
इंजमाम उल हक- 4
मोईन खान- 4
मिस्बाह उल हक- 3
बाबर आजम- 2
इमरान खान- 2
जावेद मियांदाद- 2
यूनिस खान- 2
142 रन से जीती पाकिस्तान टीम
भले ही पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में जीत हासिल की हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने टीम को खासा निराश किया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. जहां, पूरी टीम मिलकर 50 ओवर बल्लसेबाजी नहीं कर सकी और 201/10 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. 47.1 ओवर में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया और पूरी अफगानी टीम को 19.2 ओवर में 59 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. नतीजन, पाकिस्तान ने 142 रनों से जीत अपने नाम की.
Source : Sports Desk