/newsnation/media/media_files/2025/02/20/3pU0DD853fgdCfNzXCeb.jpg)
Afghanistan vs South Africa (Image-X)
Afghanistan vs South Africa Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 21 फरवरी को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. अफगानिस्तान का पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और साउथ अफ्रीका एक बेहतरीन टीम है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान के स्पिनर इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए दिख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
कराची स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में नई गेंद से बल्लेबाजों के कुछ परेशानी होती है लेकिन खेल जब आगे बढ़ता तो पिच बैटिंग से लिए आसान हो जाती है. स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिलती है. इसी वजह से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है. डे नाइट मैच में ओस का प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में इसे मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला लेती है.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
मैच में साउथ अफ्रीका के जिन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी उनमें कप्तान टेंबा बवुमा के अलावा एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज पर नजरें होंगी. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को चौंका सकते हैं.
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच हमेशा रोमांचक हुए हैं. दोनों टीमों ने जो परिणाम हासिल किए हैं उसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं हैं. दोनों टीमों के बीच अबतक 5 वनडे मैच खेले गए हैं. 3 में साउथ अफ्रीका को जीत हासिल हुई है जबकि 2 अफगानिस्तान ने जीते हैं.
संभावित प्लेइंग XI
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा
अफगानिस्तान
सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी