लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के लिए ये जीत काफी खास है क्योंकि टीम ने साल 2014 के बाद यहां पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 45.4 ओवर में 200 रनों पर ढेर हो गई.
West Indies win by 47 runs and seal their first ODI series win since 2014!
Three wickets for Sheldon Cottrell, Roston Chase, and Hayden Walsh Jr. helped them defend 247 despite Najibullah Zadran's half-century.#AFGvWI 👇https://t.co/PgJiJ9RlUD pic.twitter.com/E882Hepoq1
— ICC (@ICC) November 9, 2019
ये भी पढ़ें- AFG vs WI: लखनऊ के मैदान में मास्क लगाकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, प्रदूषण नहीं बल्कि ये थी वजह
पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए. पूरन के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इविन लुइस ने 54, शे होप ने 43 और शिमरॉन हेटमायर ने 34 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मुजीब उर रहमान, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद नबी, राशिद खान और जावेद अहमदी के खाते में 1-1 विकेट आए.
A brilliant knock by @nicholas_47 and great bowling by Roston Chase meant @windiescricket beat Afghanistan by 47 runs in the second match of Azizi Bank ODI Cup to take an unassailable lead of 2-0.
Match Report: https://t.co/Oitw4pPKV3#AFGvWI pic.twitter.com/sQxShzmigc
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 9, 2019
ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने अपने 20वें जन्मदिन पर शेयर किया ये खास वीडियो, धमाकेदार वापसी का दिया भरोसा
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 200 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. रहमत शाह ने 33, मोहम्मद नबी ने 32, हजरतुल्लाह जजाई ने 23 और इकराम अली खील ने 19 रन बनाए. अफगानिस्तान के भी 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल, रॉस्टन चेस और हेडन वॉल्श ने 3-3 विकेट चटकाए. सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो