Afghanistan Squad For Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को शुरू होने में अब 72 घंटों से भी कम का वक्त बचा है. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपमिंक टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान उन्होंने हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी है. मगर, स्क्वाड में नवीन उल हक को शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
नवीन उल हक का छलका दर्द
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है. अभी हाल ही में पाकिस्तान के साथ खेली गई वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद ही बोर्ड ने स्क्वाड चुनी है. मगर, इस टीम में तेज गेंदबाज नवीन उल हक का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयान किया है. 23 वर्षीय युवा पेसर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे के साथ कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा लेती हैं. आप इसे रोशनी समझने की गलती कभी नहीं करेंगे.'हालांकि ये खबर चौकाने वाली नहीं थी क्योंकि नवीन पिछले 2 सालों से कोई वनडे मैच नहीं खेला था.
बताते चलें, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 3 सितंबर को पाकिस्तान की मेजबानी में बांग्लादेश के साथ खेलेगी.
ये भी पढ़ें : यहां देखें एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
एशिया कप 2023 के लिए हुआ अफगानिस्तान टीम का ऐलान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजल हक फारूकी.
Source : Sports Desk