टी-20 ब्लास्ट के तीसरे सीजन में भी ससेक्स के लिए खेलेंगे अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान

ससेक्स ने राशिद के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टी-20 ब्लास्ट के तीसरे सीजन में भी ससेक्स के लिए खेलेंगे अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान

राशिद खान( Photo Credit : getty images)

Advertisment

इंग्लैंड के क्लब ससेक्स ने टी-20 ब्लास्ट के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को तीसरे साल अपनी टीम में शामिल किया है. राशिद ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "अगले साल ब्लास्ट के लिए लौटने पर मैं बेहद खुश हूं. ससेक्स मेरे लिए दूसरा घर है और मैं अपनी टीम के साथियों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता."

ये भी पढ़ें- रविवार से शुरु होगा नेशनल जूनियर जूडो चैंपियनशिप, 600 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

ससेक्स ने राशिद के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुना है. ससेक्स शार्क्‍स से पहले दो सीजन में खेलते हुए राशिद ने 20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 6.97 रहा है.

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के 589 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 96 पर गंवाए 6 विकेट

टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, "राशिद का तीसरे सीजन के लिए टीम में वापस आना शानदार है. वह बड़े खिलाड़ी हैं और एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान का होना हमारे लिए सम्मान की बात है. हर कोई मैदान पर उनकी बेहतरीन योग्यता के बारे में जानता है लेकिन वो अपने साथ क्लब के लिए पर्दे के पीछे भी कुछ लेकर आते हैं."

Source : आईएएनएस

Cricket News Sports News rashid khan Afghanistan Cricket Team Sussex Cricket Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment