Advertisment

काबुल में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कर सकती है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

एसीबी इस महीने के आखिर में काबुल में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करने की योजना बना रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
afghanistan

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कप्तान असगर अफगान और मुख्य कोच लांस क्लूजनर के साथ देश में क्रिकेट की वापसी की संभावनाओं पर बुधवार को चर्चा की. एसीबी इस महीने के आखिर में काबुल में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने हालांकि साफ कर दिया है वह सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिदेशरें का पालन करेगा.

ये भी पढ़ें- परिस्थितियों के अनुकूल खेलकर बल्ले और गेंद के बीच संतुलन पैदा करें : कुंबले

एसीबी ने ट्विटर पर कहा, "एसीबी के नेतृत्वकर्ता ने मुख्य कोच लांस क्लूजनर, मुख्य चयनकर्ता एंडी मोल्स, कप्तान असगर अफगान और कुछ अधिकारियों के साथ जून में काबुल में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करने की योजना पर चर्चा की."

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के लिये आईसीसी जांच के दायरे में : खेल मंत्री

इससे पहले, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह ही इस साल के आखिर में अफगानिस्तान के साथ होने पाले एकमात्र टेस्ट मैच की तारीखों की घोषणा की थी. आस्ट्रेलिया को 21 नवंबर से पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है.

Source : IANS

Cricket News Sports News Afghanistan Cricket Team Afghanistan cricket board training camp
Advertisment
Advertisment
Advertisment