बॉल टेम्परिंग के कारण बाहर हुए वॉर्नर, बैंक्रॉफ्ट जुलाई में करेंगे वापसी

बॉल टेम्परिंग मामले में विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट क्रिकेट जगत में वापसी के लिए तैयार हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बॉल टेम्परिंग के कारण बाहर हुए वॉर्नर, बैंक्रॉफ्ट जुलाई में करेंगे वापसी

डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट (PTI)

Advertisment

बॉल टेम्परिंग मामले में विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट क्रिकेट जगत में वापसी के लिए तैयार हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट को जुलाई में नॉर्दन टैरिटरी स्ट्राइकर लीग में शामिल किया गया है।

एनटी स्ट्राइकर लीग सीमित ओवरों की लीग है, जिसमें टी-20 और वनडे मैच खेले जाएंगे। वॉर्नर इस लीग में दो मैच खेलेंगे, जबकि बैंक्रॉफ्ट पूरे टूर्नामेंट में शामिल रहेंगे।

इस लीग के लिए क्रिकेट एनटी ने वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट से संपर्क किया था। 

इस बारे में वॉर्नर ने कहा, 'मैं स्ट्राइक लीग में खेलने का इंतजार कर रहा हूं। इस प्रतियोगिता के बारे में मैंने बहुत कुछ सुना था और इसलिए, मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।'

और पढ़ें: चोटिल साहा को अफगानिस्तान टेस्ट से पहले फिट होने में लगेगा समय

एनटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मोरिसन ने कहा, 'वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट की उपस्थिति लीग के स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखती है। यह एक शानदार प्रतियोगिता है, जिसमें विदेशी और स्थानीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।'

टोरंटो में जुलाई में होने वाली कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग में भी वॉर्नर को खेलते देखा जाएगा और इसी कारण वह एनटी स्ट्राइक लीग के केवल दो मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

और पढ़ें: फीफा विश्व कप : इस बार इतिहास बदलना चाहेगा मिस्र

Source : IANS

australia david andrew warner Cameron Timothy Bancroft
Advertisment
Advertisment
Advertisment