धोनी चेन्नई वनडे के बाद श्रीनिवासन से मिले थे, इंडिया सीमेंट्स ने शेयर की तस्वीरें

धोनी ने चेन्नई में एन श्रीनिवासन के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कई दूसरे स्टाफ से भी मुलाकात की। धोनी दरअसल, इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
धोनी चेन्नई वनडे के बाद श्रीनिवासन से मिले थे, इंडिया सीमेंट्स ने शेयर की तस्वीरें

धोनी और श्रीनिवासन (फोटो- फेसबुक)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टीम इंडियो की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी इंडिया सीमेंट्स के ऑफिस में एन. श्रीनिवासन से मिले थे।

इसे लेकर कई तस्वीरें इंडिया सीमेंट्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए हैं।

इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। धोनी इंडिया सीमेंट्स की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं जिसपर दो साल का बैन लगाया गया था। यह टीम एक बार फिर अगले साल से आईपीएल में वापसी के लिए तैयार है।

बहरहाल, धोनी ने चेन्नई में एन श्रीनिवासन के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कई दूसरे स्टाफ से भी मुलाकात की। धोनी दरअसल, इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक श्रीनिवास के दाएं हाथ माने जाने वाले काशी विश्वनाथ ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धोनी चेन्नई में थे और वह खुद इंडिया सीमेंट्स के ऑफिस आना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: ISL के चौथे सीजन का आगाज 17 नवंबर से, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में पहला मैच

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni ipl n srinivasan India Cements
Advertisment
Advertisment
Advertisment