ILT-20 News : आईपीएल (IPL ) और बिग बैश (big bash) लीग के बाद अब एक नई फ्रेंचाइजी लीग दस्तक दे रही है. यह आईपीएल की तरह ही इसमें टी-20 मैच होंगे. बात हो रही है आईएलटी-20 (ILT-20) की. यह लीग दुबई में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अगले साल के शुरू में यानी साल 2023 के जनवरी-फरवरी में होना है. इसके मैचों की लिए तारीख और शेड्यूल भी जारी कर दी गई है. इस लीग में छह टीमें भाग लेंगी. इस लीग में कुल 34 मैच होने हैं और यह सभी मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की संभावना है. यह सभी मैच 6 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच होने हैं. आईएलटी-20 का पूरा नाम यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग (UAE’s International T20 League ) है.
इसे भी पढ़ें : T-20 World Cup : 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, इस टीम पर होगा दबाव
ये हैं टीमों के मालिक : आईएलटी-20 में कोलकाता नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान, डेल्ही कैपिटल्स के मालिक किरन कुमार, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, ग्लेजर फैमिली और राजेश शर्मा ने टीमें खरीदी हैं. इस तरह से आधी टीमों को मालिक वो लोग हैं जो आईपीएल में भी टीमों के मालिक हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख नहन मुबारक अन नहन ने कहा है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड रिलायंस इंडस्ट्री, कोलकाता नाइट राइडर, कैप्री ग्लोबर, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अडानी स्पोर्ट्सलाइन और अन्य सभी स्टेक होल्डर का यूएई की इस नयी टी-20 लीग में हार्दिक स्वागत करता है.
अब क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इस नई लीग के शुरू होने का इंतजार है.