T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. 11 साल बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना. इसी के साथ भारत ने आईसीसी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास अंदाज में टी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाया जिसका फीफा भी दीवाना हो गया.
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद फीफा ने भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सम्मान दिया है. फीफा ने फीफा के ऑफिशियल हैंडल से लायनल मेसी और रोहित शर्मा की फोटो डाली और दोनों की तुलना की. जिसमें रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रहे हैं और लायनल मेसी भी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा रहे हैं. बता दें कि men 2022 में मेसी ने भी लंबे समय बाद अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. भारत पहला देश बन गया है जो लगातार 8 मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया से पहले ऐसा कारनामा कोई और टीम नहीं कर सकी है.
भारत ने इस फाइनल मैच में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है. विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल की 47 रन और शिवम दुबे के 27 रन टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ. वहीं सूर्याकुमार यादव की क्लासेन की वह कैच भारत की छोली में जीत डाल दी.
रोहित ने मेसी के स्टाइल की कॉपी
रोहित शर्मा ने T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जब उठाने गए तो वह मेसी की स्टाइल में धीरे-धीरे आगे बढ़े जिस तरह मेसी ने फीफी खिताब उठाने के दौरान किया था. रोहित का यह स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया. बता दें कि रोहित शर्मा ने भी ट20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. आईपीएल का भी हिस्सा होंगे.
Source : Sports Desk