Advertisment

विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज जाएगी विराट सेना, जानें कैसा है पूरा शेड्यूल

दो टेस्ट मैच एंटीगुआ स्थित विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (22-26 अगस्त) और जमैका स्थित साबिना पार्क (30 अगस्त-3 सितंबर) में खेले जाएंगे. इससे पहले दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज जाएगी विराट सेना, जानें कैसा है पूरा शेड्यूल

विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज जाएगी विराट सेना, जानें कैसा है पूरा शेड्यूल

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम तीन अगस्त से वेस्टइंडीज (West indies) दौरा शुरू करेगी. भारत को इस दौरान आईसीसी (ICC) टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) के तहत दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं. दो टेस्ट मैच एंटीगुआ स्थित विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (22-26 अगस्त) और जमैका स्थित साबिना पार्क (30 अगस्त-3 सितंबर) में खेले जाएंगे. इससे पहले दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगी. दौरे की शुरुआत तीन और चार अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवर्ड काउंटी स्टेडियम में दो टी-20 मैच से होगी. इसके बाद दोनों टीमे गुयाना जाएंगी जहां तीसरा टी-20 मुकाबला होगा.

और पढ़ें: World Cup: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद जानें क्या बोले पाक कप्तान

गुयाना में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा. बाकी के दो मैच 11 और 14 अगस्त का खेले जाएंगे. वनडे सीरीज की समाप्ती के बाद सप्ताह बाद दोनों टीमें पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) का मैच खेलेंगी. 

आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) (डब्ल्यूटीसी) अगले दो वर्षो में खेला जाएगा जिसमें 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से नौ अन्य आठ टीमों में से छह के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलेगी. हर सीरीज में दो से पांच मैच होंगे. हालांकि, हर टीम छह सीरीज खेलेगी (तीन घर पर और तीन घर से बाहर) लेकिन सभी एकसमान टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

और पढ़ें: World Cup: क्या भारत-न्यूजीलैंड के मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

हर टीम प्रत्येक सीरीज में अधिकतम 120 अंक हासिल कर सकती है और लीग स्तर के अंत में शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी. फाइनल मुकाबला जून 2021 को इंग्लैंड में खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी में भाग ले रही नौ में से कुछ टीमें इस दौरान अन्य टेस्ट मैच भी खेलेगी जो इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगी.

Source : IANS

india vs west indies schedule India World Test Championships India tour of West Indies 2019 india west indies series full fixture word test championships dates india vs west indies florida usa t20s india cricket team schedule
Advertisment
Advertisment