श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात दे अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी है. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने करियर का आखिरी मैच खेलते हुए बांग्लादेश के 3 विकेट झटके. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के संन्यास लेने के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया ट्वीटर का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है.
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा,' इकलौता गेंदबाज जिसने 2 विश्व कप हैट्रिक, 3 वनडे हैट्रिक ली है. युवा खिलाड़ियों के लिए कई मायनों में प्रेरणादायी और विश्वास जगाने वाला व्यक्ति जिसने यह एहसास दिलाया की अपने अजीब एक्शन के साथ भी कोई खिलाड़ी सफल हो सकता है. क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक महान खिलड़ियों में से एक, थैंक्यू मलिंगा.'
Only Bowler to take 2 WC Hatricks, total 3 ODI hatricks, & a man who made so many aspirations and beliefs come true in young cricketers, that one can succeed & like how, even with an unconventional bowling action. One of the all time greats & a great ambassador, #ThankYouMalinga pic.twitter.com/5GAByLTqFv
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2019
और पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिली बड़ी राहत, BCCI के दखल के बाद मिला US का वीजा
वहीं आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस में उनके साथी और कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट किया,'अगर मुझे @mipaltan के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच मैच विनर को चुनना हो तो यह शख्स उसमें टॉप पर होगा. एक कप्तान के तौर पर वह मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते है. टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी. मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं.'
If I had to pick one match winner among many others for @mipaltan in the last decade, this man will be on the top for sure. As a captain he give me breather during tense situation and he never failed to deliver, such was his presence within the team. Best wishes LM for the future pic.twitter.com/gJJJKy8gL3
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 26, 2019
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग और मुंबई इंडियंस में उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'मलिंगा की शानदार गेंदबाजी. आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.'
Classic Mali spell 🎯 Thank you for everything you've done for cricket. Always admired you and will always continue to do so 🤗.
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 26, 2019
और पढ़ें: आयरलैंड के नाम दर्ज हुआ पिछले 64 साल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ यह काम
मुंबई इंडियंस की टीम ने भी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का धन्यवाद देते हुए लिखा,'श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का आखिरी ODI, खूबसूरत यादों के लिए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आपका धन्यवाद.
Sri Lanka’s best right-arm fast bowler calls it a day in ODIs 🇱🇰 #ThankYouMalinga for all the memories 💙#OneFamily #CricketMeriJaan pic.twitter.com/vlD1WeDm0j
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 26, 2019
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस मैच ने श्रीलंका ने जीत हासिल की. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने वनडे करियर में 338 विकेट हासिल किए. वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नौवें पायदान पर हैं. इस मामले में वह अनिल कुंबले से एक विकेट आगे हैं.
Source : News Nation Bureau