Advertisment

अपना आखिरी World Cup खेल रहे धोनी की तारीफ में कपिल देव ने बांधे पुल, कही यह बड़ी बात

कपिल देव (Kapil Dev) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni).

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
1983 की विश्‍व विजेता टीम के खिलाड़ियों को मिले थे जितने रुपए उतने में विराट का पानी भी नहीं मिलता

आखिरी World Cup खेल रहे धोनी की तारीफ में कपिल देव ने बांधे पुल (BCCI)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 में पहला क्रिकेट विश्व कप (World Cup) जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और वर्तमान टीम की धुरी कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की है. कपिल देव (Kapil Dev) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन में साल 2018 में गिरावट आई थी जिसके बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी जिस पर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि उनके मन में धोनी के लिए सम्मान बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है.

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा,'मुझे धोनी के बारे में कुछ नहीं कहना है. मैं समझता हूं कि उन्होंने देश की बहुत अच्छे से सेवा की है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए.'

और पढ़ें: B'Day Spl: क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर की यह अनकही बातें

30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप (World Cup) में भाग ले रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है जिस पर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा,' कोई नहीं जानता कि वह कितना खेलना चाहते हैं और उनका शरीर कब तक काम का भार झेल सकता है. लेकिन कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जिन्होंने धोनी जितना देश की सेवा की है. हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए. मैं आशा करता हूं कि वह इस बार भी विश्व कप (World Cup) जीतेंगे.'

हालांकि मौजूदा भारतीय टीम से कपिल देव (Kapil Dev) संतुष्ट नजर नहीं आए और कहा, 'भारतीय टीम बहुत अच्छी लग रही है. हालांकि, यह आसान नहीं होगा. उन्हें एक टीम की तरह खेलना होगा. मैं आशा करता हूं कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो. यदि उनकी किस्मत अच्छी रही, तो जरूर जीतेंगे.'

विश्व कप (World Cup) की 15 सदस्यीय भारतीय टीम के लिए चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्थान पर 33 साल के दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना है.

और पढ़ें: IPL 12: कोलकाता नाईट राइडर्स ने कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों को छुट्टी पर भेजा

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने अपना काम किया कर दिया है. अब हमें टीम का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने पंत के ऊपर कार्तिक को चुना यह ठीक है. हमें यह मानना चाहिए कि चयनकर्ताओं ने अच्छा काम किया है.'

बता दें कि पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने 1983 में भारत को पहला विश्व कप (World Cup) का खिताब दिलाया था जबकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी-20 और 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खिताब दिलाया.

Source : News Nation Bureau

Cricket INDIA mahendra-singh-dhoni MS Dhoni world cup Ramlal Nikhanj Kapil Dev Kapil Dev ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment