Advertisment

World Cup से पहले इस इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा खुलासा, 'इंग्लैंड करती रही बॉल टेंपरिंग'

डेली मेल पर मौजूद उनकी किताब 'द फुली मॉन्टी' के अंश में 37 वर्षीय पनेसर ने कहा कि उन्हें जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों ने गेंद को जितना हो सके उतना सूखा रखने को कहा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले इस इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा खुलासा, 'इंग्लैंड करती रही बॉल टेंपरिंग'

इस इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा खुलासा, इंग्लैंड करती रही है बॉल टेंपरिंग

Advertisment

इंग्लैंड (England) के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने बॉल टेम्परिंग पर सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान गेंद की खुरदरा करने के लिए सन स्क्रीन, मिंट और अपने पैंट की जिप का भी उपयोग किया था. मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपनी किताब 'द फुल मोंटी पनेसर (Monty Panesar)' में अपने क्रिकेट के अनुभवों को बेबाक अंदाज में लिखा है. इस किताब में उन्होंने बॉल टैंपरिंग की बात भी कबूली है और यह भी बताया है कि टीम के साथी खिलाड़ी और वह खुद उनके प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन की मदद के लिए बॉल टैंपर किया करता थे.

इंग्लैंड (England) के लिए 2006 से 2013 तक 50 टेस्ट खेलने वाले इस स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर ने बताया कि किन-किन तरकीबों से उनकी टीम बॉल टैंपरिंग करती थी. मोंटी पनेसर (Monty Panesar) की इस किताब के कुछ अंश इंग्लैंड (England) की मशहूर न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' पर प्रकाशित किए गए हैं.

डेली मेल पर मौजूद उनकी किताब 'द फुली मॉन्टी' के अंश में 37 वर्षीय पनेसर ने कहा कि उन्हें जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों ने गेंद को जितना हो सके उतना सूखा रखने को कहा था.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019 : IND Vs NZ अभ्‍यास मैच में खुली टीम इंडिया की कलई, 100 रन पर 7 विकेट गिरे

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा, 'क्या हमने नियम तोड़े हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी व्याख्या कैसे करते हैं. हमने पाया कि मिंट और सन क्रीम का लार पर प्रभाव पड़ा था और इससे गेंद को रिवर्स करने में मदद मिलती थी.'

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) के इस खुलासे ने क्रिकेट की दुनिया को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है.

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने खुलासा किया, 'हमने पाया कि लार के साथ अगर मिंट और सन क्रीम का इस्तेमाल गेंद की शाइन चमकाने के लिए करें, तो फिर गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है.'

इसके अलावा मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने यह भी बताया, 'मैं जानबूझकर बॉल को चालाकी के साथ अपने ट्राउजर पर लगी जिप पर रगड़ता था, ताकि गेंद एक साइड से और ज्यादा खराब और खुरदरी हो, जिससे वह हमारे फास्ट बोलरों को रिवर्स स्विंग में मददगार हो.'

और पढ़ें: World Cup में गेंदबाजी को लेकर युजवेंद्र चहल ने कही बड़ी बात, बताया किससे नहीं लगता डर

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने आगे कहा, 'वे कहते थे सुनो दोस्त, अगर तुम हमारे साथ गेंदबाजी करना चाहते हो तो एक शर्त है. तुम यह ध्यान रखना कि जिस तरफ से गेंद चमक रही हो उस पर अपना पसीना मत लगाना. गेंदबाज जिमी एंडरसन कहते थे कि 'मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि तुम जितना हो सके गेंद को सूखा रखना.'

अपनी किताब में उन्होंने यह भी लिखा, 'हमने नियम तोड़ा या नहीं तोड़ा यह इस बात पर निर्भर करता था कि हम कैसे अपनी बात रख रहे हैं.'

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) के मुताबिक, 'यह शायद खेल भावना के साथ हेयर लाइन (बाल जितना) फ्रैक्चर जैसी चीटिंग थी. क्योंकि नियम यह भी कहता है कि आप गेंद को अपनी ड्रेस से रगड़ सकते हैं.'

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा, 'नियम कहते हैं कि आप अपनी जर्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा-बहुत खेल भावना जरूर आहत होती है.'

और पढ़ें: World Cup: दिनेश कार्तिक ने कहा लोग मुझे बुरा या अच्छा कह सकते हैं पर नहीं कर सकते नजरअंदाज

इंग्लैंड (England) के लिए 2006 से 2013 के बीच 50 टेस्ट मैच खेलने वाले मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा कि खेल के नियम कहते हैं कि जर्सी का उपयोग हो सकता है. हालांकि, इससे खेल भावना जरूर आहत होती है.

बता दें मोंटी पनेसर (Monty Panesar) पनेसर 2009 में तब इंग्लैंड (England) के हीरो बन गए थे, जब उन्होंने एशेज खिताब को इंग्लैंड (England) के पास बचाए रखने में अहम रोल अदा किया था. पनेसर ने तब कार्डिफ में खेले गए पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर क्रीज पर लंबे समय तक बैटिंग की थी. इन दोनों की साझेदारी ने इस टेस्ट में इंग्लैंड (England) की हार टाल दी थी.

Source : News Nation Bureau

david-warner steve-smith faf du plessis England James Anderson Monty Panesar Cameron bancroft
Advertisment
Advertisment