IRE vs IND : आयरलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मेजबान आयरलैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है. वहीं इस टीम में फिओन हैंड और गैरेथ डेलानी इंजरी से उबरकर वापसी कर रहे हैं. बता दें, हाल ही में आयरलैंड ने अपकमिंग वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया, उस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी Team India के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे.
आयरलैंड टीम घोषित
📡: SQUAD NAMED
A 15-player squad has been named for Ireland Men's T20I series against India: https://t.co/NjkD4z6rbB
Want to buy tickets? Get in quick! https://t.co/r5l3ODnEpp
Hospitality packages are also available: https://t.co/9U59GsaZHL#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/SdV3pL0Qtw
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 4, 2023
आयरलैंड की टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले महीने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में हिस्सा लिया था और अपनी टीम को टॉप-10 तक पहुंचा दिया. आयरलैंड के चीफ सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक आयरलैंड को लगभग 15 टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह सबसे खास बात है कि कोचिंग टीम ने जिन चीजों पर में सुधार करना है, उसका ध्यान रखा है. अभी और 2023 के डोमेस्टिक सीजन के अंत के बीच हमारे पास काफी कम समय है, इसलिए यह भी अहम है कि हम खिलाड़ियों के एक समूह को मौजूदा अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, जिससे वो खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप में जगह बनाने की रेस में शामिल हो सकें.
IND va IRE के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. दूसरा मैच 20 और तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. तीनों ही मैच डबलिन में आयोजित होंगे.
ये भी पढे़ं : IND vs WI : हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना ICC
यहां देखें दोनों टीमें
आयरलैंड टीम :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
टीम इंडिया :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.
Source : Sports Desk