अपने टेस्ट करियर का 53वां मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे अपनी अच्छी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने पिछली दो पारियों में अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन ये काम करने के लिए रहाणे को तीन साल लग गए. जी हां, रहाणे ने इससे पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में लगातार दो पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे. रहाणे के बीते काफी मैच उनके करियर के लिए काफी अच्छे साबित नहीं हुए. इस दौरान रहाणे का बल्ला पूरी तरह से अपने रंग में नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test Day 3: भारतीय टीम 283 पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की लीड
इस साल (2018) रहाणे ने कुल 11 टेस्ट मैच में 18 पारियां खेलीं. 18 पारियों में रहाणे ने 32 की औसत से 579 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसमें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में लगी फिफ्टी भी शामिल है. जबकि रहाणे के पूरे टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 53 मैचों की 90 पारियों में 41.40 की औसत से 3354 रन बना चुके हैं. जिसमें रहाणे के बल्ले से निकले 9 शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, रहाणे-कोहली के अर्धशतकों से भारत मजबूत
साल 2016 में इंदौर में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रहाणे ने 188 रनों की गजब पारी खेली थी. इस पारी में रहाणे के 188 रन उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर था. रहाणे ने इस पारी में 4 छक्के और 18 छक्के लगाए थे. इस मैच में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे 513 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे थे.
Source : NEW STATE BUREAU