Advertisment

Ajit Agarkar : अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर, BCCI ने सैलरी में किया इजाफा

BCCI ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर बनाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर

अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ajit Agarkar : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर बनाया है. अब अजीत अगरकर चेतन शर्मा की जगह लेंगे. अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए सैलरी में भी इजाफा किया गया है. अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनने की उम्मीद पहले से ही थी. पिछली बार जब चेतन शर्मा को दूसरी बार चीफ सेलेक्टर्स बनाया गया था तब अजीत अगरकर भी रेस में शामिल थे. लेकिन चेतन शर्मा का एक निजी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें चीफ सिलेक्टर का पद छोड़ना पड़ा. ऐसे में तब से सबके मन में यही सवाल था कि अगला चीफ सेलेक्टर्स कौन बनेगा. हालांकि अब इसका जवाब मिल गया है.

अजीत अगरकर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने हाल ही में दिल्ली का साथ छोड़ा था, जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें BCCI  चीफ सिलेक्टर बनाएगी. अगले महीने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया चुनने के लिए अजीत अगरकर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni's record : धोनी के नाम है अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर

सैलरी में हुआ इजाफा

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि सिलेक्टर की सैलरी कम होने की वजह से कोई बड़ा खिलाड़ी इस पद पर बैठना नहीं चाहता था. यह जानकारी भी सामने आई थी कि वीरेंद्र सहवाग ने कम सैलरी होने की वजह से चीफ सिलेक्टर बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. जिसके बाद BCCI ने  चीफ सिलेक्टर की सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है. बतौर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को BCCI की ओर से एक करोड़ रुपये सलाना मिलेंगे. बाकी सिलेक्टर की सैलरी में भी इजाफा हुआ है.

अजीत अगरकर का करियर 

अगरकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 349 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा इस उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1855 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक टेस्ट शतक भी जड़ा है. 

Team India bcci ajit agarkar
Advertisment
Advertisment