भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एमएसीए स्टेडियम पुणे में खेला गया. श्रीलंका ने इस मुकाबले को 16 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन जीत नहीं दिला पाए.
टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने आए लेकिन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. ईशान किशन दो रन तो शुभमन गिल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी पांच रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, अब क्या होगा?
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 रनों की पारी खेली और चमिका करुणारत्ने का शिकार हो गए. दीपक हूडा से सभी को उम्मीदें थी. लेकिन दीपक हूडा ने भी आज सबको निराश किया दीपक हूडा नौ रन बनाकर आउट हो गए. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंका के खेमे में दहशत ला दी. अक्षर पटेल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और 6 छक्के निकले. अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सारी कोशिश बेकार हो गई.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: राहुल त्रिपाठी हुए फ्लॉप, मंझधार में फंसी टीम इंडिया
श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो दिलशान मधुशंका ने चार ओवर की गेंदबाजी की 45 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. कसुन रजीथा ने चार ओवर की गेंदबाजी की 22 रन खर्च कर दो विकेट झटका. कप्तान डसून शनाका ने एक ओवर की गेंदबाजी की चार रन खर्च कर दो विकेट लिया. चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.