Advertisment

एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकइंफो के अनुसार, 34 वर्षीया ब्लैकवेल वुमन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर की कप्तान बनी रहेंगी।

ब्लैकवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 251 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। ब्लैकवेल ने इससे पहले 2021 विश्व कप तक खेलने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उन्होंने माना कि अच्छे फॉर्म में रहते हुए सन्यास लेना बेहतर होता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स ब्लैकवेल के हवाले से बताया, 'मैं समझती हूं कि ऐसे समय में क्रिकेट को अलविदा कहना बेहतर है, जब मैं अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हूं।'

और पढ़ें: विराट कोहली ने कहा- अभी मुझमें 8-9 साल की क्रिकेट बाकी है

ब्लैकवेल ने कहा, 'मैं आगे मिलने वाले अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उनकों पाने के लिए मुझे क्रिकेट से सन्यास लेना होगा। सन्यास लेने का विचारा आपके मन में पहले ही आ जाता है और इस सत्र में सन्यास लेने का निर्णय मेरा अंतिम फैसला है।'

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम एक महीने से भी कम समय में भारत का दौरा करेगी।

और पढ़ेंः IND vs SA: आईसीसी महिला वनडे रैंकिग में मिताली पिछड़ी, तीसरे स्थान पर खिसकी

Source : IANS

Alex Blackwell
Advertisment
Advertisment
Advertisment