टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दाखिल की गई अवमानना याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केस के सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में डिडौली थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार, के.पी. सिंह, मुनीर जन जैदी, अमरीश कुमार, संजीव वलियान उपनिरीक्षक को पक्षकार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को ओवरथ्रो से मिले 6 रनों पर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा, दिया बड़ा बयान
बता दें कि अमरोहा की डिडौली थाना पुलिस पर आधी रात हसीन जहां को हिरासत में लेने का आरोप है. इस मामले में हसीन जहां ने अमरोहा पुलिस के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की थी. हसीन ने अपनी याचिका में पुलिस कार्यवाही को डी.के. वसु केस के फैसले का उल्लंघन बताया है.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई विराट और रोहित के गुटों में बंट चुकी है टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये दो तस्वीरें
अमरोहा पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने मोहम्मद शमी और उनके परिजनों के प्रभाव में हसीन जहां को आधी रात हिरासत में लिया था. इस पूरे मामले की सुनवाई
जस्टिस महेश चन्द्र त्रिपाठी की एकलपीठ कर रही है.
Source : News Nation Bureau