Amit Mishra on Shubhman Gill Captaincy: जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार चारों मैच जीतकर 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के लिए गिल की कप्तानी की तारीफ होनी चाहिए, लेकिन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने गिल की कप्तानी को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है.
दरअसल अमित मिश्रा से हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में पूछा गया कि वो शुभमन गिल को कप्तानी दिए जाने के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर मिश्रा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तान बनाना चाहिए. मैं होता तो उन्हें कप्तानी नहीं देता. मैंने उसे आईपीएल में कप्तानी करते देखा है, उसे पता ही नहीं है कि कप्तानी कैसे करनी है. उसके पास कप्तानी की आइडिया ही नहीं है."
यूं ही किसी को भी कप्तान नहीं बनाना चाहिए
बता दें कि शुभमन गिल ने 2019-2020 में घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी की थी. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें कप्तानी सौंप दी. लेकिन उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम 8वें नंबर पर रही. इसके अलावा गिल को कहीं भी कप्तानी का अनुभव नहीं है. इस पर अमित मिश्रा ने तीखा बयान देते हुए कहा, "टीम इंडिया में यूं ही किसी को कप्तान बना दो, ऐसा नहीं होना चाहिए."
GT ने मजबूरी में बनाया था कप्तान...
अमित मिश्रा ने यह भी खुलासा किया है कि शुभमन गिल को शायद आईपीएल में मजबूरी में कप्तान बनाया गया, क्योंकि हार्दिक पांड्या सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस में चले गए थे. ऐसे में गुजरात टाइटंस के पास कोई विकल्प नहीं था. जहां तक टीम इंडिया की कप्तानी की बात है, भारतीय लेग स्पिनर का मानना है कि शायद टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी ने भविष्य के लिए विकल्प खुले रखना चाहती है कि किन-किन खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा सकता है.
Source : Sports Desk