Andre Russell: सुपरमैन हैं आंद्रे रसेल, 17 घंटे के अंदर तय की 3547 किलोमीटर की दूरी, खेला दूसरी T20 लीग का मैच

Andre Russell: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दुनिया के व्यस्ततम क्रिकेटर्स में से एक हैं. टी 20 लीग में उनकी बड़ी मांग है. इसका उदाहरण हमें पिछले दिनों देखने को मिला. जब 17 घंटे के अंदर वे दूसरी लीग के बीच मैच खेलते दिखे.

Andre Russell: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दुनिया के व्यस्ततम क्रिकेटर्स में से एक हैं. टी 20 लीग में उनकी बड़ी मांग है. इसका उदाहरण हमें पिछले दिनों देखने को मिला. जब 17 घंटे के अंदर वे दूसरी लीग के बीच मैच खेलते दिखे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Andre Russell

Andre Russell (Image Source-X)

Andre Russell: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल विश्व क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जिनकी मांग दुनिया की हर टी 20 लीग में होती है. इसकी वजह रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी द्वारा अपनी फ्रेंचाइजियों को मैच और खिताब जिताने की क्षमता है. अत्यधिक लीग क्रिकेट खेलने की वजह से रसेल को यात्रा भी काफी करनी पड़ती है. पिछले 2 दिन के अंदर 17 घंटे के बीच वे 2 क्रिकेट लीग का हिस्सा बने हैं.

17 घंटे के बीच खेला दूसरी लीग का मैच 

Advertisment

आंद्रे रसेल की टी 20 में कितनी मांग है और वे कितने व्यस्त खिलाड़ी हैं इसका उदाहरण पिछले दिनों मिला. 2 फरवरी को रसेल इंटरनेशनल टी 20 लीग (ILT20) का हिस्सा थे. भारतीय समय के मुताबिक शाम के 7:30 में वे फिल्ड में थे. 3 फरवरी को रसेल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025) का हिस्सा बन गए. 3 फरवरी को 1 बजे दिन में वे बीपीएल में अपनी रंगपुर राइडर्स की तरफ से मैच खेल रहे थे.  रसेल ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.  

टीम को नहीं दिला पाए जीत

रसेल प्लेऑफ मैच में शामिल होने के लिए बीपीएल का हिस्सा बने थे लेकिन उनकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उनकी टीम रंगपुर राइडर्स को खुलना टाइगर्स ने 9 विकेट से हराया. रंगपुर 16.5 ओवर में 85 रन पर सिमट गई थी. रसेल 9 गेंद में 4 रन बना सके. खुलना टाइगर्स ने 10.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता. रसेल ने 1 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन खर्च किए. 

IPL में KKR का अहम हिस्सा 

आंद्रे रसेल आईपीएल में केकेआर का अहम हिस्सा हैं. वे इस फ्रेंचाइजी के साथ 2014 से जुड़े हुए हैं और गेंदबाजी, बल्लेबाजी के दम पर अबतक अनेकों मैच में जीत दिला चुके हैं. 2024 में टीम को चैंपियन बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी. अगले सीजन में भी रसेल केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में कमजोर दिख रहा है LSG का पेस अटैक, 5 गेंदबाजों के बावजूद खलेगी अनुभव की कमी

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में भारत के मैचों की टिकट की बिक्री हुई शुरू, ICC ने खुद दी पूरी अपडेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में किस टीम से खेलने वाले हैं अभिषेक शर्मा? मोटी सैलरी देकर फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन

Bangladesh Premier League andre russell news BPL 2025 ILT20 news ILT20 andre russell
Advertisment