वेस्टइंडीज (West Indies) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें मौका मिलता है तो वह वेस्टइंडीज टीम के लिए एक या दो और वर्ल्ड कप (World Cup) जीतना चाहते हैं. बता दें कि आंद्रे रसेल ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप 2021 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) नहीं खेला है. अब वह टीम में वापसी के संकेत दे रहे हैं.
आंद्रे रसेल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं. रसेल ने कहा, 'मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार हूं. मैंने जो पाया है वो मैं वापस करना चाहता हूं. लेकिन जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर उन्हें भी हमारा सम्मान करना चाहिए. आखिर में यहीं मायने रखता है.'
रसेल वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक दो और वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'हमारे भी परिवार हैं. हमें लगता है कि उनके लिए जो भी बेहतर मौका हमें मिला है उसका इस्तेमाल करें. यह दोबारा शुरुआत करने जैसा नहीं है. मैं 34 साल का हूं और मैं देश के लिए एक या दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूं. मैं यहीं हूं.'
वेस्टइंडीज टीम में वापसी के लिए तैयार हैं रसेल
स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मैंने फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दो शतक लगाए हैं. मैं सोचता हूं कि काश ये शतक मैंने वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए लगाए होते और उसका एहसास अलग होगा.'
यह भी पढ़ें: इन 3 महीनों में 3 बार भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, रोहित लेना चाहेंगे बदला!
बता दें कि आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर एक हैं. इस साल आईपीएल में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. रसेल अगर वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करते हैं तो वेस्टइंडीज की टीम मजबूती मिलेगी और टी20 वर्ल्ड कप जीतने के दावेदार भी बन सकती है.