/newsnation/media/media_files/2025/06/16/oZceCvJBFuSISZZKoJos.jpg)
आंद्रे रसेल की घातक यॉर्कर, फाफ डुप्लेसिस चारों खाने चित, पलक झपकते ही स्टंप्स हुआ तहस नहस Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. बीते दिन MLC 2025 के मैच नंबर-5 में टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टक्कर देखने को मिली.
जहां ओकलैंड में सुपर किंग्स 57 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस मैच के दौरान आंद्रे रसेल ने अपनी एक घातक यॉर्कर पर फाफ डुप्लेसिस को चारों खाने चित कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रसेल की काफी सराहना भी हो रही है.
आंद्रे रसेल की घातक यॉर्कर
ये वाकया तीसरे ओवर के दौरान हुआ. आंद्रे रसेल लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर टेक्सास सुपर किंग्स के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस मौजूद थे. ओवर की पांचवी गेंद रसेल ने विकेटों की तरफ सीधी व सटीक फेंकी.
डुप्लेसिस के पास इस घातक यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था. उन्होंने इस बॉल को स्लिप और गली की दिशा में खेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल में इतनी गति थी, कि पलक झपकते ही फाफ के स्टंप्स को तहस नहस कर गई. आउट होने के बाद सुपर किंग्स के बैटर बेहद निराश दिखाई. वहीं आंद्रे ने जोरदार अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें: राशिद खान के बाद अब नूर अहमद बन गए हैं बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री, आईपीएल के बाद इस लीग में कर रहे जोरदार प्रदर्शन
टेक्सास सुपर किंग्स ने मारी बाजी
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए डैरिल मिचेल ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली.
वहीं नाईट राइडर्स के लिए तनवीर सांघा ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई लॉस एंजिल्स की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. सुनील नरेन की टीम 17.1 ओवर में 124 रनों पर ढेर हो गई. सुपर किंग्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वहीं नाईट राइडर्स की ये लगातार दूसरी हार है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝑺𝑻𝑼𝑴𝑷𝑺 𝑾𝑬𝑹𝑬 𝑭𝑳𝒀𝑰𝑵𝑮 ‼️ @LA_KnightRiders' Andre Russell bowled out the Fabulous Faf du Plessis in just 8 runs with a yorker. 🤯 pic.twitter.com/sPsgA6MiTV
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 15, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज से पहले सरफराज खान का धमाल, पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बनाया 92 रन और अब जड़ दिया शतक