विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने साल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को को फाइनल में लगातार सेटों में 6-3,6-2 से हराकर दुबई ओपन टैनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। शीर्ष वरीय मरे का यह वर्ष का पहला खिताब भी है।
वर्दास्को के खिलाफ पिछले 13 मुकाबलों में 12 जीत चुके मरे ने फाइनल में धीमी शुरूआत की लेकिन जल्द ही खेल में तेजी लाते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। तेज गति से गेंद पर प्रहार करने में माहिर वर्दास्को ने इस मैच में भी अच्छी शुरूआत की।
एक समय मरे के खिलाफ बढ़त भी बना ली थी लेकिन मरे ने तमाम अनुभव को झोंकते हुए स्पेन के प्रतिद्वंद्वी को 6-2 से पीछे छोड़ा और सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में मरे ज्यादा प्रभावी खेल दिखाते हुए सेट और खिताब अपने नाम कर लिया। यह मरे का 45 वां करियर खिताब भी है।
यह भी पढ़ें- ओलंपियन साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार पर लगाये आरोप, कहा- 'पदक का वादा मैंने पूरा किया, गवर्नमेंट कब निभाएगी अपना वादा'
Source : News Nation Bureau