श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज (angelo mathews) शुक्रवार को यहां गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से पहले कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. 35 वर्षीय मैथ्यूज (angelo mathews) ने श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए थे. ऑलराउंडर ने कथित तौर पर श्रीलंका शिविर को शुक्रवार सुबह कोविड-19 लक्षणों के बारे में सूचित किया, जहां उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन किया गया है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के इस टीम से खेलेंगे ऑलराउंडर पांड्या (Pandya), जल्द मचाएंगे धूम
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनका रैपिड एंटी-जेन टेस्ट किया गया था, जहां उन्में हल्के लक्षण मिले हैं. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. उनकी जगर ओशादा फर्नाडो संभवत: तीसरे दिन के शुरुआती दौर में मैदान में नजर आएंगे. श्रीलंकाई टीम ने शुक्रवार को सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 321 रनों पर आउट कर दिया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद तीसरे दिन मैथ्यूज मैदान में नहीं आए. उनकी जगह ओशादा फर्नाडो ने ली. बता दें इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है. आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 5 रन बनाने थे जो उसने बिना किसी विकेट के 4 गेंदों पर बना लिया. इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है.