Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन के खत्म होने तक भारत ने 175 रनों की बढ़त बना ली है. कहीं ना कहीं ये मैच भारत की ओर झुकता दिख रहा है. मगर, इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि एक बार फिर वह सेट होने को बाद आउट हो गए. अब पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने उनकी वो कमी बताई है, जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं...
Shubman Gill को लेकर क्या बोले कुंबले?
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लगातार फ्लॉप होने की गुत्थी वक्त के साथ उलझती ही जा रही है. इसपर अब पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 'उन पर प्रेशर बढ़ता गया और वो स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी ही पड़ेगी. यहां तक कि जब वह कल बल्लेबाजी करने आए, तो उसने अपना टाइम लिया, क्योंकि आप अपना विकेट खोना नहीं चाहते थे. वह आज भी फंस गए. हां, वह आज टर्न के खिलाफ रिलीज शॉट खेलना चाहते थे, जो मुझे नहीं लगता कि अच्छा शॉट था. अगर उसे पुजारा या द्रविड़ की तरह तीसरे नंबर की भूमिका में आना है, तो उसे स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. उसे सॉफ्ट हैंड्स से स्पिन खेलना होगा और अपनी कलाई का इस्तेमाल करना होगा. यह वह कला है, जो उन्हें अपनी बल्लेबाजी में जोड़ने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप
गिल के बल्ले से नहीं आ रहे रन
शुभमन गिल बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं, जिन्होंने खुद को साबित किया है. मगर, पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. पिछली 10 पारियों में तो इस बल्लेबाज के बल्ले से फिफ्टी भी नहीं आई. उनके बल्ले से टेस्ट में पिछली बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आई थी, जब गिल ने 128 रन की शतकीय पारी खेली थी. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गिल ने 66 गेंदें खेली और 2 चौके के साथ 23 रन बनाए और विकेट गंवा बैठे. अब वह मजबूती से वापसी करना चाहेंगे, वरना विराट कोहली के वापस आने के बाद उनकी जगह पर खतरा हो सकता है.
Source : Sports Desk