अनिल कुंबले से क्रिकेट की भाषा में किया कोरोना से सजग, जानिए क्या कहा

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट रुका हुआ है, सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों में बंद हैं. खाली वक्त में क्रिकेटर या तो सोशल मीडिया पर आपस में बात करते हैं या फिर लोगों को कोरोना से बचने का संदेश देते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
anil kumble

anil kumble( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट रुका हुआ है, सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों में बंद हैं. खाली वक्त में क्रिकेटर या तो सोशल मीडिया पर आपस में बात करते हैं या फिर लोगों को कोरोना से बचने का संदेश देते हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी लोगों को कोरोना के बारे में क्रिकेट की ही भाषा में सजग और सचेत करने का प्रयास किया है. 

यह भी पढ़ें : जब सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिला ये खिलाड़ी, जानिए क्या हुआ हाल

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने खतरनाक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की तुलना दिलचस्प टेस्ट मैच की ‘दूसरी पारी’ से की, जिसमें लोग थोड़ी भी ढिलाई नहीं बरत सकते. कोरोना वायरस महामारी से अभी तक दुनिया भर में 2,76,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि 40 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. इस महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल रद या स्थगित हो चुके हैं, जिसमें टोक्यो ओलंपिक, यूरोपीय फुटबाल चैम्पियनशिप और इंडियन प्रीमियर लीग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : सफेद दाढ़ी वाले धोनी, फोटो सही है या किसी ने फोटोशॉप किया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, अगर हमें इस कोरोना वायरस महामारी से लड़ना है तो हमें एकजुट होना होगा. यह एक टेस्ट मैच की तरह है. क्रिकेट टेस्ट मैच पांच दिनी होते हैं लेकिन यह लंबे समय तक चल रहा है. उन्होंने कहा, क्रिकेट टेस्ट मैच प्रत्येक टीम के लिए दो दो पारियों के होते हैं लेकिन यह इससे भी ज्यादा का हो सकता है. इसलिए आत्ममुग्ध मत बनिए कि हमने पहली पारी में थोड़ी बढ़त ले ली, क्योंकि दूसरी पारी और भी मुश्किल हो सकती है. अनिल कुंबले ने साथ ही कहा, हमें इस लड़ाई को जीतना होगा, यह पहली पारी की बढ़त के आधार पर नहीं जीती जा सकती, हमें इसे पटखनी देकर जीतना होगा. इस पूर्व लेग स्पिनर ने साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य का धन्यवाद किया जो काम पर जा रहे हैं जिससे लोग घर पर रहकर सुरक्षित रह सकें.

यह भी पढ़ें : खाली स्टेडियम में अब क्रिकेट शुरू होना चाहिए, जानिए किसने कही ये बात

आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देश के करोड़ों लोगों पर एक वक्त की रोटी का भी संकट आ चुका है. इसके अलावा कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे देश के डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है. लिहाजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आर्थिक मदद की अपील की है. प्रधानमंत्री की इस अपील पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली बोले, जहां छोड़ा था, वहीं से शुरू करेंगे

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए मंगलवार को केंद्र और कर्नाटक राज्य राहत कोष में दान दिया. कुंबले ने ट्वीट किया, कोविड-19 को भगाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा. मैंने पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री (कर्नाटक) राहत कोष में योगदान किया है. कृपया घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए. हालांकि, कुंबले ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में दान की गई राशि का खुलासा नहीं किया है.

(Input IANS)

Source : Sports Desk

Team India Anil Kumble
Advertisment
Advertisment
Advertisment