Advertisment

एम एस धोनी के रिटायरमेंट पर जानें क्या बोले अनिल कुंबले, कही यह बड़ी बात

अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए धोनी उचित विदायी के हकदार है और इसके लिए चयनकर्ताओं को उनसे बात करना चाहिए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एम एस धोनी के रिटायरमेंट पर जानें क्या बोले अनिल कुंबले, कही यह बड़ी बात

एम एस धोनी के रिटायरमेंट पर जानें क्या बोले अनिल कुंबले

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि इस बात का ‘पक्का यकीन’ नहीं है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी मौजूदा टीम में जगह पाने के दावेदार है ऐसे में चयनकर्ताओं को उनके भविष्य को लेकर चर्चा करनी चाहिए. अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए धोनी उचित विदायी के हकदार है और इसके लिए चयनकर्ताओं को उनसे बात करना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी का भविष्य चर्चा का विषय है और चयनकर्ताओं ने इस बात के पर्याप्त संकेत दिये है कि वे आगे की सोच रहे है.

और पढ़ें: संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, मैदान कर्मियों को दान की सारी ईनामी राशि

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, 'मुझे लगता है कि पंत ने निश्चित रूप से विकेट कीपर-बल्लेबाज के रूप में मजबूत दावा पेश किया है. खासकर टी 20 प्रारूप में उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में धोनी से बातचीत करना जरूरी है. वह अच्छी विदायी का हकदार है और आपको उससे बात करनी चाहिए.'

अनिल कुंबले (Anil Kumble) चाहते हैं कि चयनकर्ता अगले कुछ महीनों में भविष्य को लेकर स्थिति साफ करें. उन्होंने कहा, ' टीम की खातिर, चयनकर्ताओं को योजनाओं को लेकर चर्चा करना चाहिए क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि इसके बारे में सही से बताया जाए. अगर चयनकर्ताओं का मानना ​​है कि धोनी टी20 विश्व कप के योजना में फिट बैठते हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें हर मैच में खेलना चाहिए.'

और पढ़ें: U19 Asia Cup: एशिया कप में भारत की विजयी शुरुआत, पाकिस्तान को 60 रनों से हराया

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा, ' अगर ऐसा नहीं है तक चयनकर्ताओं को उनकी विदायी के बारे में चर्चा करना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें अगले दो महीने में ऐसा करना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ms-dhoni-retirement Anil Kumble Ms Dhoni Retire
Advertisment
Advertisment