Advertisment

तो क्या अब बदल जाएंगे विश्व कप फाइनल के कायदे-कानून, अनिल कुंबले की अगुवाई में होगी अहम बैठक

इंग्लैंड में 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
तो क्या अब बदल जाएंगे विश्व कप फाइनल के कायदे-कानून, अनिल कुंबले की अगुवाई में होगी अहम बैठक

फाइल फोटो- अनिल कुंबले

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति अपनी अगली बैठक में बाउंड्री नियम सहित विश्व कप फाइनल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने यह जानकारी दी. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एलार्डिस के हवाले से कहा, "आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुपर ओवर भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था. इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था."

ये भी पढ़ें- अमेरिका की डालियाह मोहम्मद ने 400 मी. बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ा, 16 साल बाद बना नया रिकॉर्ड

इंग्लैंड में 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता. मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड को 22 चौके और दो छक्के जड़ने के कारण विजेता घोषित किया गया था जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी.

ये भी पढ़ें- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये अजूबा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी

एलार्डिस ने कहा, "दुनिया भर की लगभग सभी टी-20 लीग में सुपर ओवर टाई होने पर बाउंड्री के नियम का इस्तेमाल होता है. हम भी उसी सुपर ओवर नियमों का इस्तेमाल करना चाहते थे, जो सभी पेशेवर क्रिकेट में उपयोग में लाया जाता है. यही कारण है कि इसे इस तरह लागू किया गया था. क्या इससे कुछ अलग हो सकता था इस पर हमारी क्रिकेट समिति विचार करेगी."

Source : IANS

Cricket icc cricket committee ICC Sports News Anil Kumble
Advertisment
Advertisment
Advertisment