Advertisment

स्मृति मंधाना को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कहा- खेल में और ताकत झोंकने की जरूरत

बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस शिविर में समय बिताने के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अब अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रही हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
स्मृति मंधाना को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कहा- खेल में और ताकत झोंकने की जरूरत

स्मृति मंधाना को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कहा- खेल में और ताकत झोंकने की जर

Advertisment

भारतीय ओपनर और वनडे में दुनिया की नंबर एक महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने खेल में लगातार सुधार करके उसे अधिक दमदार बनाना चाहती हैं. बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस शिविर में समय बिताने के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अब अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रही हैं.

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार को यहां अर्जुन पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, 'फिटनेस शिविर अच्छा रहा. आखिरकार हमें एक-दो साल बाद एक महीने के विश्राम का समय मिला. फिटनेस शिविर में आकर वापसी करना अच्छा रहा. यह हमारे लिए बहुत जरूरी था क्योंकि अगले 8 महीने काफी व्यस्त हैं और उसके लिए हमें शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा.'

और पढ़ें: DISCOVERY! एक बैट जो बना देगा आपको सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, जानें खूबियां

अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं और कोच रमन सर मेरे खेल के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं. मैं कैसे टी20 क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी बन सकती हूं, कैसे मैं अपने खेल में अधिक 'पावर' जोड़ सकती हूं. मुझे अब भी लगता है कि इस मोर्चे पर मुझे सुधार करने की जरूरत है.'

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और उन्हें खेल मंत्री रिजिजू ने यह अवॉर्ड सौंपा.

और पढ़ें: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा, 'आपको सुधार करते रहना होगा कि क्योंकि अन्य टीमें भी आप पर निगाह रख रही हैं. मैं नए शॉट जोड़ने पर नहीं बल्कि मैं उसी लेंथ की गेंद को अलग-अलग स्थानों पर खेलने पर ध्यान दे रही हूं.'

Source : BHASHA

Indian Cricket team Sports Cricket Smriti Mandhana Rohan Bopanna arjuna award
Advertisment
Advertisment