/newsnation/media/media_files/2025/01/22/Qzl4q3daRT4isnWb5sQc.jpg)
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड (Social Media)
Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती 2 झटके दिए. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और टॉप पर पहुंच गए हैं.
टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैड की टीम का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट चटकाया. उन्होंने बेन डकेत को चलता किया. डकेत सिरर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. ये 2 विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है और टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने 95 विकेट चटकाए थे.
दूसरे नंबर पर पहुंचे युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. चहल ने 96 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब अर्शदीप सिंह सिर्फ 61 टी20 मैचों में 97 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अर्शदीप की नजर आ 100 का आंकड़ा पार करने पर होगी, क्योंकि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है.
🚨 𝑹𝑬𝑪𝑶𝑹𝑫 𝑨𝑳𝑬𝑹𝑻 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 22, 2025
Meet Team India's leading wicket-taker in T20Is! 🇮🇳🤝
Arshdeep Singh, the young left-arm pacer, surpasses Yuzvendra Chahal by picking up the most wickets (97) in just 61 T20Is 🔝👊#ArshdeepSingh#T20Is#India#Sportskeedapic.twitter.com/afGTYju2OC
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? BCCI का चौंकाने वाला फैसला
यह भी पढ़ें: MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा
यह भी पढ़ें: BBL के दौरान मैदान पर गहराया मौत का साया, ऑस्ट्रेलिया में अचानक रोका गया नॉकआउट मैच