Advertisment

Most No-Ball in T20I : नो बॉल और वाइड के 'किंग' बन चुके हैं अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया चुका रही है भारी कीमत

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने 2022 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी है. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन भी दिए हैं, जिसकी कीमत भारत को चुकाना पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
नो बॉल और वाइड के किंग बन चुके हैं अर्शदीप सिंह

नो बॉल और वाइड के किंग बन चुके हैं अर्शदीप सिंह( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Arshdeep Singh In T20 International : भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नो और वाइड बॉल देने के मामले में टॉप पर हैं. अर्शदीप ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू साल से वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं. उनके द्वारा खर्च किए गए इन एक्स्ट्रा रनों की ख्मियाजा टीम इंडिया को भुगतनी पड़ी है. साल 2022 से अब तक अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा 43 एक्ट्रा रन खर्च किए हैं जो किसी भी गेंदबाज से काफी ज्यादा है. 

अर्शदीप सिंह 27 पारियों में सबसे ज्यादा 15 नो बॉल और सबसे ज्यादा 28 वाइड बॉल फेंकी है. नो बॉल डालने के मामले में अर्शदीप दूसरे गेंदबाजों से काफी आगे हैं.  2022 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने के मामले में बांग्लादेश के तस्कीन अहमद दूसरे नंबर पर हैं. तस्कीन अहमद ने साल 2022 से 21 पारियों में 25 एक्ट्रा रन खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : एक विकेट लेते है बुमराह को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

2022 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह (भारत)- 27 पारियों में 15 नो और 28 वाइड बॉल- 43 एक्स्ट्र रन
तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)- 21 पारियों 5 नो और 20 वाइड बॉल- 25 एक्स्ट्रा रन 
लुंगी एंगिडी (साउथ अफ्रीका)- 14 पारियों में 5 नो और 16 वाइड बॉल- 21 एक्स्ट्रा रन
ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज़)- 20 पारियों में 4 नो और 25 वाइड बॉल- 29 एक्स्ट्रा रन
अकील हुसैन (वेस्टइंडीज़)- 22 पारियों में 4 नो और 8 वाइड बॉल- 12 एक्स्ट्रा रन 
दिलशान मधुशंका (श्रीलंका)- 11 पारियों में 4 नो और 18 वाइड बॉल- 22 एक्स्ट्रा रन
उमरान मलिक (भारत)- 8 पारियों में 4 नो और 13 वाइड बॉल- 17 एक्स्ट्रा रन. 

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट, एक नाम चौंकाने वाला

Arshdeep Singh Indian Cricket team pacer umran malik Most no balls in T20 internationals Most Wide balls in T20 internationals Most Extra runs in T20 internationals Indian pacer Arshdeep Singh Most no ball in T20 internationals since 2022 अर्शदीप सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment