MS Dhoni को अफगानिस्तान के कप्तान ने छोड़ा पीछे, तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को अफगानिस्तान के कप्तान ने छोड़ा पीछे, तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

author-image
Ankit Pramod
New Update
Dhoni

धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने शनिवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 72, उस्मान गनी ने 39 और कप्तान अफगान ने 24 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन का योगदान दिया और वह टीम के टॉप के स्कोरर रहे. बतौर कप्तान अफगान की यह 42वीं जीत है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को मिली BCCI की तरफ से छूट

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने  पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टी-20 रिकॉर्ड की बराबरी की थी. पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने टी-20 करियर में 72 मैच की कप्तानी में 41 टी20 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई है. अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने सिर्फ 52 टी20 मुकाबलों में टीम को अभी तक 42 मैचों में जीत का स्वाद चखाया है.

ये भी पढ़ें: अपनी पहली हार पर बोले विजेंदर...मेरा दिन नहीं था, जल्द वापसी करूंगा

टी20 के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस वक्त इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन है जिनके नाम (अभी तक) 33 टी-20 जीत है. टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेट कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में काफी पीछे हैं क्योंकि भारत की कप्तानी विराट कोहली (अभी तक) ने 44 मुकाबलों में की है और सिर्फ 26 बार जीत दर्ज की है.

 

(IANS के साथ)

HIGHLIGHTS

  1. जिम्बाब्वे को 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली
  2. जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया
  3. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया

 

 

MS Dhoni
Advertisment
Advertisment
Advertisment