Ashes 2019: 'घटिया' कप्तानी के बाद भी दबाव में नहीं जो रूट, इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

कप्तानी के अलावा रूट की बल्लेबाजी भी टीम के लिए चिंता का विषय रही है. इस सीरीज में अभी तक उनका औसत 31 का रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ashes 2019: 'घटिया' कप्तानी के बाद भी दबाव में नहीं जो रूट, इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

image courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि कप्तान जो रूट एशेज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी दबाव में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा एशेज सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा. इस बड़ी सीरीज में विफल होने के बाद रूट की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं, लेकिन कोच ने उनका बचाव किया और कहा है कि कप्तान को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है.

बेलिस ने कहा, "उन पर किसी ने भी किसी भी तरह के सवाल नहीं उठाए हैं. रूट पर किसी तरह का दबाव नहीं है." कप्तानी के अलावा रूट की बल्लेबाजी भी टीम के लिए चिंता का विषय रही है. इस सीरीज में अभी तक उनका औसत 31 का रहा है. कप्तान की बल्ले से विफलता पर बेलिस ने कहा, "हर कोई इस दौर से गुजरता है जब वह उतने रन नहीं बना पाता जितने उसे बनाने चाहिए."

ये भी पढ़ें- गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के लिए ये तरीका अपनाते थे डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके खिलाफ गेंदबाजी अच्छी की है इसलिए कुछ चीजें नहीं हो पाईं. मेरे नजरिए से वो हमारे मुख्य बल्लेबाज हैं और आस्ट्रेलियाई हमेशा विपक्षी टीम के कप्तान को निशाना बनाते हैं. उन्हें जब अच्छी शुरुआत मिलती है तो वह अच्छ खेलते हैं. मुझे ज्यादा कोई दिक्कत नजर नहीं आती है." इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले बेलिस का एशेज के बाद टीम के साथ करार खत्म हो जाएगा.

इस पर बेलिस ने कहा, "एक तरफ मुझे दुख हो रहा है कि मैं छोड़कर जा रहा हूं. यहां काम करने का बेहतरीन माहौल है. हर किसी ने मुझे अपने घर जैसा महसूस कराया है. क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं. इसमें सबसे अच्छी बात है विश्व कप जीत."

Source : आईएएनएस

Cricket News joe-root Sports News England Cricket Team latest cricket news England vs Australia Ashes series ashes Trevor Bayliss ashes 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment